जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के जीत सुनिश्चित करने के लिए लम्बी वाईक रैली निकाली । रैली का नेतृत्व गोबिंद लहेरी ने करते टांड़ मोहनपुर पंचायत के गली-गली , घर-परिवार से मिलकर मथुरा महतो के पक्ष में तीर-धनुष चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की । उक्त अवसर पर गोबिंद लहेरी , सुखदेव सोरेन , नीलकंठ सोरेन , सुनील कुमार सोरेन , कुबान अंसारी , छोटु सोरेन , ललीत सोरेन आदि कार्यकर्ता रैली में शामिल थे ।