पंचायत के बुथ सशक्तिकरण पर की गई समीक्षात्मक बैठक।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अंतर्गत  बूथ कमिटी की सशक्तिकरण व मजबूती प्रदान करने के लिए सभी 91 बूथों का कमिटी गठित कर ली गई है ।  बूथ कमिटी गठित कर लेने के उपरांत  जरीडीह प्रखंड कांग्रेस आवासीय कार्यालय  तेतरिया डीह में  पंचायतों के सम्मानित पंचायत अध्यक्षों का बैठक अशोक कुमार मंडल की  अध्यक्षता में आयोजित की गई ।  जिसमें बूथ कमिटियों का निरीक्षण सह बूथ कमिटी का विस्तार किया गया तथा आगे कि कार्यक्रम के लिए रणनीति की तैयारी पर विचार किया गया। जरीडीह प्रखंड कांग्रेस प्रभारी तुम सिंह ने कहा कि इस प्रका की समीक्षात्मक बैठक बेरमो विधानसभा में मजबूत संगठन बनाया जायेगा । बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह को दुसरी बार भारी से भारी मतों से जीत दिलाना है । पंचायत गठन के साथ साथ अधूरे कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है । ताकि अधूरे कार्यों को शीघ्र ही पुरी की जा सकें । बूथ कमिटी गठन और सशक्तिकरण में पंचायत अध्यक्षों का पूर्णतः सहयोग पर धन्यवाद दिया गया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से  जरीडीह कांग्रेस प्रखंड प्रभारी उत्तम सिंह , बोकारो कांग्रेस वरिष्ठ जिला महासचिव सुबोध कुमार मिश्रा , प्रखंड उपाध्यक्ष राजु तिवारी, प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर अंसारी, प्रखंड महासचिव मुरलीधर साव, प्रखंड महासचिव अविनाश माधव, वरिष्ठ कांग्रेस विजय मल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस शिव पूजन मिश्रा ,   हाजी सलीम अंसारी ,जरीडीह दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, उत्तरी मंडल अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment