गिरिडीह सांसद , सीएस बोकारो ने किया श्री ओम राज अस्पताल का उद्घाटन

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
2 Min Read
  • गिरिडीह सांसद , सीएस बोकारो ने किया श्री ओम राज अस्पताल का उद्घाटन 
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बरदान साबित होगा अस्पताल – चंद्र प्रकाश चौधरी

जैनामोड़:  जरीडीह प्रखंड के 17 पंचायतों से घिरा हुआ क्षेत्र जैनामोड़ फ़ोर लेन चौक बोकारो रोड़ में श्री ओम राज अस्पताल का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया गया । यह उद्घाटन गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी , गोमियां विधायक लम्बोदर महतो , बोकारो जिला सीएस दिनेश कुमार , संस्थापक संदीप विश्वास , अनुज कुमार पाण्डेय , आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव ने संयुक्त रूप से किया । अस्पताल का उद्घाटन करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अस्पताल खोलने का प्रयास किया गया है । यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों के बरदान साबित होगा ।कम रुपये में भी गरीबों का बेहतर इलाज किया जायेगा । गंभीर बिमारी से परेशान व्यक्तियों के लिए इस अस्पताल के माध्यम से सरकारी सहयोग से भी किया जायेगा । डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि इस अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड बना कर आजसू पार्टी इलाज में सहयोग करेगा । बोकारो जिला सीएस दिनेश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल को एक बेहतर अस्पताल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग भी सहयोग करेगा । उद्घाटन समारोह के अवसर पर समाजसेवी सह अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज ऐजीला सिंह , अजय कुमार सिंह , जिला आजसू पार्टी अध्यक्ष सचिन महतो , बिनोद महतो कश्यप , केन्द्रीय सचिव प्रभात मिश्रा , नरेंद्र कुमार महतो , सुनील कुमार मंडल , जगदीश प्रसाद महतो , नवनीत महतो  अमर लाल महतो , दयानंद मिश्रा , सुभाष चन्द्र प्रजापति , केदार नाथ महतो आदि उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment