- बाराडीह प्रभारी उपमुखिया को बदलने की मांग वार्ड सदस्यों ने की
- क्षेत्र में किसी की दवाव पर योजना का चयनित नहीं होगा -उपमुखिया
जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बाराडीह में उपमुखिया भोला कुमार महतो और वार्ड सदस्यों के बीच योजनाओं की चयन की मामले को लेकर आपसी विवाद बनता जा रहा है । इस संबंध में बाराडीह पंचायत के वार्ड सदस्यों में – लालती देवी , संगीता देवी , पुनमी देवी , प्रमीला देवी , कलावती देवी , बिनोद महतो , प्रतिमा देवी , सरिता देवी ,ने प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के कार्यालय में लिखित आवेदन देते हुए उपमुखिया भोला कुमार महतो को तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की मांग पत्र मनोज कुमार के हाथ में सौंपा । उक्त अवसर पर जरीडीह प्रखंड विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह शामिल थे । इस संबंध में बाराडीह प्रभारी उपमुखिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सही योजनाओं का अनुसंशा करना मेरा मकसद है । किसी की दवाव में आकर मैं काम नहीं कर सकता हूं । क्षेत्र की सही विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी । वार्ड सदस्य पंचायत की कार्यकारिणी सदस्य हैं उन्हें सही योजनाओं की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रानी चाहिए ।