विभिन्न भाषाओं के जानकार शिक्षाविद हिमांशु कुमार महतो का निधन।

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read
  • विभिन्न भाषाओं के जानकार शिक्षाविद हिमांशु कुमार महतो का निधन
  • पार्टी -जाती से परे शिक्षा के विकास में समर्पित, हिमांशु के निधन पर शोक की लहर
  • शिक्षा के क्षेत्र मे एक युग का अंत 

जैनामोड़:  बोकारो जिला में शिक्षा का सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में अग्रसर रहने वाले तीन बार पीएचडी के उपाधी से अलंकृत 83 वर्षीय हिमांशु कुमार महतो का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर आंधी की तरह फ़ैल गयी । इनके संबंध में बताया जाता है कि 11 भाषाओं के जानकार शिक्षाविद थे । हिन्दी साहित्य , खोरठा साहित्य , बंगला वाचक , संथाली भाषा के प्रखर वक्ता , अंग्रेजी भाषा के शब्द अनुवादक के साथ साथ विधालय , महाविद्यालय के संस्थापक थे । हिमांशु कुमार किसी भी पार्टी का मुहताज बनकर नहीं रहे । पार्टियों के नेता श्री हिमांशु के मुहताज बनकर रहते थे । क्षेत्र में दर्जनों महाविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका निभाई । जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं चांस महाविद्यालय चांस, रणविजय महाविद्यालय चांस , विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह , एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़ , बिनोद बिहारी महाविद्यालय मंजूरा आदि। इनके निधनं की खबर क्षेत्र में आंधी की तरह फ़ैल गई । इनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताया जाता है कि इन्होंने झामुमो पार्टी , भाजपा , कांग्रेस पार्टी  , माले-भाकपा सहित क्षेत्रीय पार्टियों में भी विकास के लिए सहयोग किया था । बिनोद बिहारी महतो , दिनोंम गुरु शिबू सोरेन , शमरेश सिंह , कृष्ण मुरारी पांडेय , राजेन्द्र प्रसाद सिंह के काफी करीबी गुरु के रूप में योगदान दिया था । वर्तमान में स्व महतो आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष के पद पर सुशोभित रहकर शिक्षा के विकास के क्षेत्र में काम कर रहे थे । इनके निधनं पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , दिशोम गुरु शिबू सोरेन ,बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह , बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल , पूर्व गिरिडीह लोकसभा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय , गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी , आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो , गोमियां विधायक लम्बोदर महतो , बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो , आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के बोकारो जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो (कश्यप) , केन्द्रीय सचिव काशीनाथ सिंह , डॉ बी एन महतो , मनोज कुमार कापरी , नरेंद्र कुमार महतो , शंकर प्रसाद महतो , कांग्रेस जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह, रंजीत बरनबाल , चेम्बर्स कामर्स जैनामोड़ अध्यक्ष संजय सिंह , व्यवसायी सह समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह , भाजपा जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर , झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़ के प्रचार्य प्रहलाद कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया

Share this Article
Leave a comment