श्री श्याम सेवा समिति मंदिर में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट का किया आयोजन

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
1 Min Read

संजय ठठेरा गिरिडीह (झारखंड):गिरिडीह जिला योगासना संघ की ओर से शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम सेवा समिति मंदिर में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

स्पोर्ट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर किया गया

मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आई प्रति प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक योगासन का प्रदर्शन किया

इस दौरान सबसे अधिक पदक जीतकर बीएनएस डीएवी स्कूल प्रथम स्थान पर रही वही कार्मेल इंग्लिश स्कूल द्वितीय व श्री गुरु नानक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा ।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के मुख्य संरक्षण राजेश जालान , जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा , सचिव अनीता ओझा , कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार , सदस्य मुक्ता देवी , आकाश कुमार , स्वर्णकार रोहित राय , शशिकांत विश्वकर्मा , दयानंद जायसवाल , रोहित कुमार , नितेश कुमार , संजीत कुमार का अहम योगदान रहा ।

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment