मध्य विद्यालय बहादुरपुर में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन संपन्न ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया ।जिसके अंतर्गत   अध्यक्ष रवि कुमार राय को अध्यक्ष बनाया गया । इसके  पूर्व की सभी कमिटी भंग कर दी गई । नये अध्यक्ष श्री रवि राय ने कहा कि बच्चों की  पढ़ाई  और मध्याह्न भोजन के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जायेगा । पढाई के साथ मजाक करने वाले शिक्षक को भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आना पड़ सकता है ।रसोईया , संयोजिका भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देना सुनिश्चित करें । इन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है । शिक्षक विधालय को स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग करने का काम करें । प्रबंधन समिति के सदस्यों में उपाध्यक्ष  अफसाना प्रवीण ,सदस्य मंजू देवी ,  रोमा देवी, सबीना प्रवीण, शांति देवी पूजा देवी ,काजल कुमारी ,हर्षलाल महतो, सुबल चन्द्र धर , गिरीश मुंडा को बनाया गया है  ।  ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन तथा शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जायेगा । उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक आसिश कुमार, शिक्षक गंगाराम रवानी, गौरीनाथ महतो, सुनीता देवी,सरिता देवी सहित  ग्रामीण तथा अभिवावक उपस्थित थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment