जैनामोड़: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया ।जिसके अंतर्गत अध्यक्ष रवि कुमार राय को अध्यक्ष बनाया गया । इसके पूर्व की सभी कमिटी भंग कर दी गई । नये अध्यक्ष श्री रवि राय ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और मध्याह्न भोजन के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जायेगा । पढाई के साथ मजाक करने वाले शिक्षक को भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आना पड़ सकता है ।रसोईया , संयोजिका भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देना सुनिश्चित करें । इन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है । शिक्षक विधालय को स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग करने का काम करें । प्रबंधन समिति के सदस्यों में उपाध्यक्ष अफसाना प्रवीण ,सदस्य मंजू देवी , रोमा देवी, सबीना प्रवीण, शांति देवी पूजा देवी ,काजल कुमारी ,हर्षलाल महतो, सुबल चन्द्र धर , गिरीश मुंडा को बनाया गया है । ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन तथा शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जायेगा । उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक आसिश कुमार, शिक्षक गंगाराम रवानी, गौरीनाथ महतो, सुनीता देवी,सरिता देवी सहित ग्रामीण तथा अभिवावक उपस्थित थे।