- ए जी काॅलेज में चौथा दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित
- मानव सेवा , दृंढ़ता , कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक होती है नर्स – मंजूर अंसारी
जैनामोड़ । ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में चौथा दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया । इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग ,जीएन एम और जी एन एम के छात्र-छात्राओं के चौथे वैच (2023-2024) का स्वागत दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सुमन कुमार बरनवाल, परीक्षा नियंत्रक बिनोद बिहारी महतो( कोयलांचल विश्वविद्यालय ) धनबाद, विशिष्ट अतिथि श्री प्रणव ऋतुराज, (अंचल अधिकारी, जरीडीह प्रखंड,), विशिष्ट अतिथि श्री अमित कुमार राय , (अवर निरीक्षक, जरीडीह थाना, ) , अतिथि डॉक्टर विकाश कुमार पाण्डेय (प्रबंधक, के० एम० मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, बोकारो) , अतिथि श्री मंजूर अंसारी अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा, चेयरपर्सन, ए० जी० ए० एजुकेशन ट्रस्ट, सलाहकार, ) ,, ए० जी० ए० एजुकेशन ट्रस्ट, श्री ज़ाकि अरफिन, संस्था के निदेशक, संस्था के ऐडमिनिस्ट्रेटर, प्रोफेसर नितिन फिलिप, प्रिंसिपल, ए० जी० कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, प्रोफेसर लिसा सैम, उप-प्राचार्या ए० जी० कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, श्री अरुण कुमार, अकादमिक निदेशक, सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी और नीलम तिवारी, उप-प्राचार्या, सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।किया। कैंडल जलाकर शपथ ग्रहण कराया गया ।
छात्र-छात्राओं छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर सुमन कुमार बरनवाल ने कहा नर्सिंग स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अस्पतालों में मरीज सबसे ज्यादा विश्वास भी नर्सो पर करते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री प्रणव ऋतुराज ने छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उनके आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि श्री अमित कुमार राइ ने कहा ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रोजगार के साथ साथ सेवा करने का बहुत बड़ा अवसर प्रदान करता हैं | कॉलेज के निदेशक श्री ज़की अर्फिन ने कहा कि नर्सिंग कोर्स के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा गुणवत्ता के साथ दिया जा रहा है साथ ही कोर्स समाप्ति के बाद कॉलेज के माध्यम से रोजगार की व्यवस्था की जायेगी | कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर गीतांजली सिंह और नर्सिंग ट्यूटर ज्योति श्री ने संयुक्तरूप से किया | शशि कान्त ने आभार प्रकट किया |