शनिचर सिंह के प्रतिमा पर श्रंद्धाजलि देकर शहीद दिवस मनाया

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • शनिचर सिंह के प्रतिमा पर श्रंद्धाजलि देकर शहीद दिवस मनाया
  • स्व शनिचर सिंह समाजसेवी एवं जनकल्याण कारी थे – पूर्व उप प्रमुख

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के टांड़ मोहनपुर पंचायत निवासी समाजसेवी स्व शनिचर सिंह का निधन 30 अप्रैल 2011 को अज्ञात रुप से हो गया था । उनके निधन की सूचना मिलते ही भारी शोक की लहर दौड़ गई थी । काभी खोज के वावजूद भी हत्या की जानकारी नहीं हो सकी । स्व शनिचर सिंह का शहादत दिवस मनाते हुए उनके आदमकद मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । श्रंद्धाजलि टांड़ मोहनपुर पंचायत  भवन के सामने पंचायत की मुखिया उर्मिला कुमारी , मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह , ठाकुर प्रसाद सिंह , रमेश कुमार सिंह , लोकनाथ सिंह , गुही राम सिंह , सुरेश कुमार सिंह , समरेश सिंह , भानू कुमारी , रोहित कुमार सिंह , सावित्री देवी , सुलोचना देवी आदि ने अर्पित किया । जरीडीह प्रखंड के  पूर्व उप प्रमुख सुनील कुमार महतो ने कहा कि स्व शनिचर सिंह एक मधुरभाषी, सरल स्वभाव के समाजसेवी प्रवृत्ति के मिलनसार व्यक्ति थे । उनके निधन से पंचायत एवं समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई। जिस क्षति को कभी भी पूर्ण  किया जाना संभव नहीं हो सकता है ।  पंचायत की मुखिया उर्मिला कुमारी ने कहा कि अपने ससुर स्व शनिचर सिंह के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पित रहुंगी।

Share this Article
Leave a comment