एन जे एस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा अंक प्राप्त कर परचम लहराया

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read
  •  एन जे एस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा अंक प्राप्त कर परचम लहराया
  • महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर अंक प्राप्त किया है – डॉ प्रहलाद

जैनामोड़: पूर्व  बिहार – झारखंड के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम को रौशन करने वाले महविधालय के छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ प्रहलाद सिंह ने बधाई दी । श्री सिंह ने कहा कि समाजसेवी जगदम्ब प्रसाद भगत के द्बारा भूमि दान करने का प्रस्ताव दिया गया । यह प्रस्ताव शिक्षा विद प्रोफेसर हिमांशु कुमार महतो ने तत्कालीन बेरमो विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पास रखा गया । इस महाविद्यालय का नाम एन जे एस रखा गया । यह  कई प्रखंड के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बरदान सावित हुआ । इसके बाद लगातार छात्र-छात्राओं द्बारा अच्छा अंक प्राप्त करने का शिलशिला चल पड़ा । इस शिलशिला को देखते हुए राजेंद्र प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय को गोद ले कर चहुंमुखी विकास करने का प्रयास किया । आज भी स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के सुपुत्र बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने महाविद्यालय को बेहतर बनाने के प्रति समर्पित है । झारखंड सरकार के जैक की विभिन्न संकाय की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर महाविद्यालय के नाम को रौशन करने का प्रयास किया है ।इसी प्रयास के अंतर्गत कला संकाय में प्रथम 408 अंक मुस्कान कुमारी , द्बितीय 383 अंक जानू कुमारी तृतीय 373 अंक प्रभात कुमार दत्ता , महेंद्र कुमार ने 373 अंक प्राप्त किया। इस संकाय में प्रथम स्थान 82 , द्बितीय स्थान में 205 ने सफल हुआ । 87% रिजल्ट घोषित किया गया । विज्ञान संकाय में हर्षित कुमार 416 प्रथम , निकिता कुमारी 401 द्बितीय , आलोक कुमार हेम्ब्रम 400 अंक प्राप्त किया । जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान में 22 , द्बितीय स्थान में 19 छात्र-छात्राओं की सफलता के साथ ही 60% अंक प्राप्त
वहीं वाणिज्य संकाय में प्रथम रजत गोप 365 अंक , द्बितीय अनमोल कुमार 362 अंक , तृतीय प्रेम कुमार बरनवाल 359 अंक प्राप्त किया । जिसके अंतर्गत प्रथम 07 , द्बितीय 07 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया । कुल अंक 62% प्राप्त कर महाविद्यालय के नाम को रौशन किया । इस सफलता के लिए झामुमो वरिष्ठ नेता किष्टो भगत , आशिक अंसारी , आजाद अंसारी सहित लोगों ने बधाई दी ।

Share this Article
Leave a comment