कथारा(बेरमो):कथारा चार नंबर कॉलोनी ग्राउंड स्थित हनुमान चबूतरे पर बड़े हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव का पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया।
पुरोहित रवि पांडे द्वारा भगवान बजरंगबली के जन्म उत्सव पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तसमई एवं खिचड़ी महाप्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने कॉलोनी सहित पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए स्वस्थ सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की। यहां श्री श्री सार्वजनिक हनुमान जयंती पूजा समिति के संरक्षक एवं मुख्य यजमान शिव शंकर नोनिया उर्फ पप्पू चौहान ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव ( जयंती ) के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से पूजा कार्यक्रम संपन्न किया जाता है। आज लगभग डेढ़ से दो हज़ार श्रद्धालुओं के बीच तसमई एवं खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया । मन्नत वाले हनुमान के नाम से प्रसिद्ध इस चबूतरे पर लोगों की बहुत आस्था जुड़ी हुई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू चौहान, रणजीत सिंह, संजू चौहान, चंदन कुमार, विजय चौहान, पप्पू रवानी, प्रहलाद मेहता, रवि चौहान, रमेश चौहान,,रामजी चौहान, मुकेश चौहान, पूना कुमार, विजय नोनिया, दीपक चौहान, टिंकू चौहान, कुंदन चौहान, सूर्यदीप कुमार, रामकपूर चौहान,गोलू कुमार, संजय चौहान आदि सहित कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही।