- गंगा आरती से पहले श्रद्धालुओं का कराया संकल्प
- गंगा आरती से पूर्व श्रद्धालुओं का संकल्प कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य रंधीर ने सभी कां संकल्प कराया। इसके बाद विधिपूर्वक गंगा आरती शुरू…
धनबाद(झारखंड ):गंगा आरती से पूर्व श्रद्धालुओं का संकल्प कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य रंधीर ने सभी कां संकल्प कराया। इसके बाद विधिपूर्वक गंगा आरती शुरू हुई। अचुयत्म केश्वम के साथ शुरू की गई। बीच में गंगा आरती हुई और देवी सुरेश्वरी भगवती गंगा के गीत के साथ गंगा आरती का अनुष्ठान संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या और तेज स्वर के बीच उमस और गर्मी ने लोगों को थोड़ा परेशान किया। भीड़ में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा तो वहीं उमस के कारण एक युवती बेहोश हो गई। गंगा आरती में शामिल होने के लिए गए बाबूडीह जिला स्कूल निवासी ओमप्रकाश पांडेय को सीने में भयंकर दर्द उठी। बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही थी। लोग अपनी धुन में थे, किसी को अपनी बात बता भी नहीं सकें। किसी तरह वह बाहर निकलकर पैदल ही सड़क पर आए और पूर्व पार्षद अशोक पाल के कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्हें लिटाया गया, बेहोशी छाने लगी। अशोक पाल की मदद से उन्हें असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसर आगला तरफ भीड़ में उमस के कारण एक लड़की बेहोश हो गई। वह जामताड़ा की रहनेवाली है और सरायढेला में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। तीन सहेलियों के साथ गंगा आरती देखने आई थी। रोटरी क्लब के एंबुलेंस से उसे एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।