स्थापना के 28 वर्षों बाद 108 प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आरंभ

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

स्थापना के 28 वर्षों बाद 108 प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आरंभ

पूर्वजों के स्मृति में बजरंगबली ,राम, लक्ष्मण , सीता की प्रतिमा स्थापित 

जैनामोड़।  जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत में 28 वर्षों के बाद हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए राम-लक्ष्मण , सीता  की मूर्ति का स्थापना ‌किया गया । इस मंदिर जीर्णोद्धार का काम महादेव महतो और रोहित महतो के सौजन्य से पूर्वज स्व अकलु  महतो ‌, पत्नी स्व पानू देवी , दर्शनी कुमारी की स्मृति में किया गया । स्थापित प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय यज्ञ आरंभ किया गया । यज्ञ का आचार्य मामरकुदर निवासी जगरनाथ ओझा के सानिध्य में कीर्तन मंडली का कार्यक्रम लोगों के बीच धर्म आस्था को जगा रहा है । मंदिर का आरंभ 1995 में क्षेत्र के समाजसेवी किशुन लाल महतो के द्बारा किया गया था । यज्ञ में आपार श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ रही है । इस अवसर पर कलाकारों के द्बारा गीत-संगीत माता के जागरण के साथ साथ भव्य रूप से भण्डारण कि आयोजन किया जा रहा है ।

Share this Article
Leave a comment