टांड़ बालीडीह में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

टांड़ बालीडीह में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

यज्ञ से क्षेत्र की धरती सहित आत्मा पवित्र होता है -सांसद

जैनामोड़। टांड़बालीडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया गया । सैंकड़ों महिला – पुरूष कलश यात्रा के साथ गया डैम से जल  उठाकर यज्ञोपवित्र स्नान कराया । आचार्य एवं पंडितों ने यज्ञ आरंभ कराया । कलश यात्रा कार्यक्रम को फीता काटकर  कलश यात्रा गया डैम के लिए गिरिडीह लोकसभा के सांसद सदस्य चंद्र प्रकाश चौधरी , आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य काशीनाथ सिंह , प्रभात मिश्रा , जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया । यह यज्ञ 29 जून तक चलते हुए जन-जन तक शुद्धता प्रदान करेगा । सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है । आयोजित मेला में विभिन्न प्रकार के झूला, श्रृंगार की दूकान , मीना मार्केट , मिठाइयां का दूकान क्षेत्र की शोभा बढ़ा रही है । इस मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहन मूर्मू , सचिव विनोद गोस्वामी , कोषाध्यक्ष पवन कुमार रजवार , संरक्षक ठाकुर प्रसाद सिंह , कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय सिंह , तुतुन दास , अशोक टुडू , रामदेव राय  सहित कार्यकर्ता शामिल हैं ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment