हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का द्बितीय वार्षिकोत्सव आयोजित ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़:  हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का द्बितीय वार्षिकोत्सव समारोह जैनामोड़ स्थित परिसर में धूमधाम से मनाया गया । मंदिर कमेटी के नेतृत्व में एक दिवसीय भजन कीर्तन एवं यज्ञ का आयोजन आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया । यज्ञ के बाद बृहद स्तर पर खीर , पूरी , सब्जी , बुंदिया का सामुहिक महाप्रसाद का वितरण देर रात तक किया गया । संध्या आरती के बाद भक्ति जागरण का कार्यक्रम सुप्रसिद्ध गायिका पम्मी शांडिल्य के देर रात तक श्रद्धालुओं का मनोरंजन  कायम रहा । भक्ति जागरण में श्रद्धालु झुमते रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , उपाध्यक्ष रामापति पांडेय , सचिव विकास बरनवाल , कोषाध्यक्ष नीलकंठ मंडल , अभय सिंह  , सजन  गोयल ,हीरालाल साव , सत्यनारायण भगत , छोटू तिवारी , संजय साव , पप्पू सिंह , राजू बुद्धिमान , सतीश दत्ता , कविशरण बरनवाल , सुरेश बरनवाल , नवीन गर्ग , रामविलास मंडल , ओम भगत , ववीता कुमारी क्ष, कुसुम कुमारी , मालती देवी आदि ने सहयोग किया ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment