विधालय में आंठ्वा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न  

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

विधालय में आंठ्वा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न  

 छात्र-छात्राओं में विलक्षण प्रतिभाएं झलकती है -कालीचरण

जैनामोड़  ।  जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुंटरी पंचायत के केंदुआडीह बस्ती स्थित उक्रमित मध्य विद्यालय में आठवां के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन विधालय सभागार में किया गया । इस अवसर पर ‌सातवां के छात्र-छात्राओं के द्बारा गीत-नृत्य का प्रस्तुतीकरण कर स्वागत किया गया । आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य कालीचरण महली ने कहा कि बच्चों का भविष्य का निर्माण प्राथमिक विद्यालय से ही शुरू होता है । मध्य विद्यालय में ज्ञान का बक्सा खुलती हैं । बच्चे साक्षर होकर आगे की पढ़ाई आरंभ कर जीवन को सफल बनाने का काम करते हैं । मैट्रिक – इंटर संकाय से विषय वार रास्ते भविष्य का तैयार करते हैं । विदाई समारोह के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच खीर का वितरण शिक्षा प्रेमी के द्बारा किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय  प्रबंध समिति के अध्यक्ष पुष्पा देवी ,दीपक कुमार ,प्रदीप कुमार महतो ‌, मनोज मिश्रा ,प्रिया कुमारी , अनीता कुमारी आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment