जरीडीह प्रखंड में जैक की परीक्षा शांतिपूर्ण

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • जरीडीह प्रखंड में जैक की परीक्षा शांतिपूर्ण
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सी सी टी वी की गहन निगरानी
  • परीक्षार्थियों को किसी भी तरह से नकल की भावना नहीं -केंद्र अधीक्षक

जैनामोड़  :  जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ बालीडीह संपोषित उच्च विद्यालय,बांधडीह राजकीय उच्च विद्यालय, एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़ में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं सी सी टी वी कैमरा की देखरेख में शांति पूर्ण तरीके से संचालित हो रही है । इस संबंध में एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़ के केंद्र अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ प्रहलाद सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण परीक्षा लेने के लिए सी सी टी वी कैमरा की व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराई है । ताकि किसी भी तरह की नकल की संभावना नहीं रह सकें । छात्र-छात्राओं को भी समझ में आ गई है कि नकल पकड़ी जायेगी । इस नकल से सावधान रह कर ही परीक्षा देनी होगी। यही कारण है कि जैक के द्बारा निर्धारित सभी केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित हो रही है । बाहरी सूत्र के नकलची को सावधान करने के लिए प्रशासन की भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखी गई है । यह व्यवस्था परीक्षा के अंतिम दिन तक बनी रहेगी ।

Share this Article
Leave a comment