जरीडीह प्रखंड अंतर्गत इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत पांच केन्द्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रहा है । संचालित केंद्र संपोषित उच्च विद्यालय टांड़ बालीडीह , राजकीय उच्च विद्यालय बांधडीह , श्रमिक उच्च विद्यालय तुपकाडीह , उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथुरीया और एन जे एस महाविद्यालय जैनामोड़ है । उक्त संबंध में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सी सी टी वी कैमरा के देख -रेख में परीक्षाएं शांति पूर्ण तरीके से संचालित हो रहा है । कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए नियमित ‌गहन जांच के साथ साथ ‌केंद्र अधीक्षक , मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । इसके अंतर्गत मंगलवार को बालीडीह में 167 , बांधडीह में 232 , तुपकाडीह में 301 , पाथुरीया में – 190 ने इंटर की परीक्षा में शामिल हुए । जिस अवसर पर मुख्य रूप से विजय प्रसाद सिंह , अजय कुमार ,मंटू कुमार बाउरी , रंजीत कुमार रवानी,अनील कुमार पाण्डेय , रवि कुमार ,कमाल जी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में शामिल थे ।

Share this Article
Leave a comment