संथाल समाज ने  जाहेर गढ़ बांधडीह में बाहा पर्व धूमधाम से मनाया ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह स्थित दक्षिणी पंचायत स्थित कोचागोड़ा के जाहेरगढ़ में धूमधाम से आदिवासी समाज की ओर से बाहा पर्व ‌मनाया गया । इस पर्व का उद्घाटन मुख्य अतिथि हीरालाल मांझी ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर आदिवासी समुदाय की बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत पद प्रक्षालन कर आदिवासी संस्कृति के साथ किया । बाहा पर्व स्थल पर महिला -पुरूषों ने संथाली लोकगीत गाते हुए नृत्य कर लोगों के मन को मोह लिया । उद्घाटन करते हुए कहा कि यह पर्व आदिवासी समाज का , संस्कृति का धरोहर एवं समाज की पहचान है ।इन सारी पहचान को बनायें रखने में पर्व का महत्व है । इस तरह के आयोजन से समाज में समभाव की भावनाओं का संचार होता है । समाज के लोगों के बीच आपसी सहयोग की भावना बढ़ती है । संगठन को मजबूती मिलती है ।इस अवसर पर जयपूर बंगाल से आये हुए कलाकारों ने गीत गाकर लोंगों को झुमने पर उत्साह भर दिया । उत्साह भरने में रामेश्वर मूर्मू और गायिका मिस  पार्वती ने धूम मचा दी । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो के जिला महिला उपाध्यक्ष अंबिका देवी , महेश कुमार सोरेन ,संतोष कुमार सोरेन , श्याम लाल मरांडी ,
अध्यक्ष रातुराम मरांडी , सचिव दुर्गा प्रसाद सोरेन , डॉ आनंद सोरेन ,संरक्षक राजबल मूर्मू , कोषाध्यक्ष कृष्ण किशोर मूर्मू , उपाध्यक्ष नकुल सोरेन , सुबोध कुमार सोरेन ,गणपत सोरेन ,बाबूदास किस्कू , सुरेंद्र कुमार सोरेन , मनोज कुमार सोरेन ,धनी लाल मरांडी , दुर्गा प्रसाद हांसदा ,बिरजू सोरेन ,सरोज हांसदा, जयराम सोरेन , राजकुमार मरांडी ,राम मूर्मू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment