बांधडीह में ‌भव्य भण्डारण से ग्रामीणों में हर्ष 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • बांधडीह में ‌भव्य भण्डारण से ग्रामीणों में हर्ष 
  • सहयोग भावना से सार्वजनिक भण्डारण से सद्भावना में वृद्धि -हाकिम 

जैनामोड़ (बेरमो): सार्वजनिक सरस्वती पूजा के आयोजन पर पांच दिवसीय भण्डारण की व्यवस्था सभी ग्रामीण श्रद्धालुओं के द्बारा किया जा रहा है। इस अवसर पर 2 बजे दिन से भण्डारण देर रात तक आयोजित किया जा रहा है । इस संबंध में बांधडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया हाकिम महतो ने कहा कि यह सार्वजनिक सरस्वती पूजा ग्रामीणों के आपसी सहयोग से धूमधाम से मनाया जाता है । इस अवसर पर ‌विभिन्न प्रकार के सामाजिक गतिविधियों पर रचनात्मक वार्ताएं की जाती है । जनहित में अच्छा काम करने वाली प्रेरणादायक ज्ञान में वृद्धि हो सके । भण्डारण के अवसर पर महा प्रसाद फल , सूजी ,दुसरे दिन महा प्रसाद में खीर का , तीसरे दिन स्वादिष्ट महा प्रसाद खिचड़ी का सहित अन्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम से बच्चों , महिलाओं सहित ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है ।

Share this Article
Leave a comment