सैमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडेमी के छात्र-छात्राओं ने  धूमधाम से किया सरस्वती पूजा । 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़(बेरमो) :  ऐ जी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के प्रांगण में सैमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडेमी ,ऐ जी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं  ए. जी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास से सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक  ज़की आरफीन,   ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या  सोनल शुक्ला और सेम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के उप प्राचार्या नीलम तिवारी  सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ आयोजन में शामिल थे । शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना, मंत्र, जाप एवं आरती किया गया | ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य  सोनल शुक्ला ने कहा कि  हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी पर्व का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन पर माता सरस्वती की पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार इस पर्व को माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। मां सरस्वती का अवतरण बसंत पंचमी तिथि को हुआ था । इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान और विद्या प्राप्त होती है l वही मौके पर सैमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडेमी उप प्राचार्य नीलम तिवारी ने कहा  कि  माता सरस्वती को पीला और सफेद रंग बहुत ही प्रिय होता है। सफेद रंग पवित्रता और पीला रंग सकारात्मकता का प्रतीक होता है। इसलिए वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा में पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग की मिठाई आदि चढ़ाते हैं | विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया |

Share this Article
Leave a comment