32 वर्षों से संचालित बसंत पंचमी मेला का उद्घाटन।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैना पंचायत के खेल मैदान में कौशल विकास जागरूकता मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया गया । आयोजित मेला का उद्घाटन के बाद माता सरस्वती के सामने अतिथियों ने नारियल फोड़कर माथा टेका । यह मेला लगातार विभिन्न नामों से लगाया जाता रहा है । इस बार नवयुवक कला मंच के द्बारा कौशल विकास जागरूकता मेला का आयोजन कर युवाओं को नौकरी से जोड़ने का विभिन्न जानकारियां देने का प्रयास किया जायेगा । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से बोकारो जिला पूर्व जीप उपाध्यक्ष सह‌ जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी , जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय, उपस्थित थे । अतिथियों ने कहा कि मेला  से आपसी सहयोग , सद्भावना का विकास होता है । इस प्रकार की मेला से युवाओं को रोजगार से संबंधित विशेष जानकारियां मिल पायेगा । जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र में पूरी मेला में शांति व्यवस्था कायम रखा जायेगा ।‌ जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत जूड़ कर  अपने रोजगार के लिए काम करने का प्रयास करेंगे । जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज ने कहा कि पूरे मेला को शांति पूर्ण तरीके से संचालित करें । प्रशासन की ओर से पूरी सहयोग किया जायेगा । मेला संचालकों को सतर्कतापूर्वक मेला को चलाने का निर्देश दिया ।  कार्यक्रम का संचालन ठाकुर प्रसाद महतो ने किया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व भाजपा सांसद -विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार मंडल ,जद यू जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ,जैना मुखिया आनंद महतो , बलराम तिवारी , गिरिन्द्र मिश्रा ,वर्षा कुमारी , रणजीत महतो ,संगीता देवी , महादेव महतो ,भोला महतो , सुरेश कुमार महतो

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment