पूर्व मंत्री लालचंद महतो गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • पूर्व मंत्री लालचंद महतो गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे 
  • 15 क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन प्राप्त होगा
  • लालचंद महतो बने 15 क्षेत्रीय पार्टियों के संयोजक

 

जैनामोड़(बेरममो): डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कदावर नेता एवं पूर्व मंत्री लालचंद महतो अब 15 क्षेत्रीय पार्टियों के समर्थन से गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ने का खुला ऐलान किया । श्री महतो ने ‌जैनामोड़ स्थित पार्टी के नेता मस्तान मिश्रा के आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए खुला ऐलान किया । श्री महतो ने कहा कि पुरे झारखंड राज्य के 15 सरकार के द्बारा रजिस्टर पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी । सभी पार्टियों में मुख्य रूप से बहुजन सदान पार्टी , भारत मुक्ति पार्टी , झारखंड विकास पार्टी ,ओ वी सी पार्टी , राष्ट्रीय जय हिन्द पार्टी , लोकहित अधिकार पार्टी , पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा , भारतीय आजाद सेना , झारखंड नव निर्माण दल , संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी , राष्ट्रीय हिन्द पार्टी , झारखंड जन क्रांति मोर्चा , हिन्दुस्तान विकास पार्टी शामिल किये गये हैं । श्री मंत्री  अपनी ही पार्टी बहुजन समाज पार्टी के बैनर के अंतर्गत चुनाव लड़ेंगे । ये सभी पार्टियां झारखंड की सर्वांगीण विकास के लिए काम कर तीसरी मोर्चा की सरकार बनाने का काम करेगी ।

Share this Article
Leave a comment