भ्रष्टाचार के खिलाफ जदयू का हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम

RAJU GORAI
2 Min Read
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जदयू का हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम
  • प्रदेश महासचिव ने कहा, जनता पस्त, अधिकारी लूट में व्यस्त

धनबाद:जदयू और यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में हो रही लूट-खसोट के खिलाफ मंगलवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल, पोल खोलर कार्यक्रम आयोजित कर धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और जदयू धनबाद जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जदयू और यूथ फोर्स के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम से पूर्व दीप नारायण सिंह एवं पिंटू कुमार सिंह ने डुमरा मोड़ स्थित राजा सत्येन्द्र नारायण सिंह की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम जदयू का राज्यव्यापी कार्यक्रम है. बाघमारा प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में लूट-खसोट मचा हुआ है. गरीबों, मजदूरों, किसानों और छात्रों का कोई काम नहीं हो रहा है. लोग परेशान हैं. अबुआ आवास, दाखिल-खारिज, पेंशन, आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत की मांग की जाती है. जनता पस्त और अधिकारी लूट में व्यस्त हैं. जनता को अधिकार मिले इसके लिए जदयू संघर्ष कर रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से गरीबों का काम करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाओं का हक छिनने का प्रयास करेंगे तो जदयू बर्दाश्त नहीं करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू वाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप और संचालन सूरज कुमार सिंह ने किया.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: , ,
Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment