झामुमो की बेरमो विधानसभा स्तरीय बैठक होटल आर्यन में संपन्न
कल्पना सोरेन की एकता हुंकार पर बेरमो विधानसभा सीट से झामुमो चुनाव लड़ेंगी
जैनामोड़:गांडेय विधानसभा की विधायक सह दिशम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र वधू कल्पना सोरेन ने पार्टी संगठन में जान डालने का काम किया है । भाजपा की सरकार में बैठे राजनीतिक के ठीकेदारों ने झामुमो की संगठन को कमजोर करने के लिए साजिश रची और इमानदार मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया । लेकिन झारखंड की जनता ने झामुमो समर्थित पार्टी को जीत दिलाने का काम किया। कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई । संगठन की शक्ति को भरपूर बनाने का काम किया है । झामुमो बेरमो विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनायेगी । उक्त बातें बोकारो जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने समीक्षात्मक बैठक के अवसर पर होटल आर्यन इंटरनेशनल के सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज कुमार मरांडी , संचालन जिला सचिव जयनारायण महतो और धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष अशोक मूर्मू ने किया ।जिला कार्यकारिणी सदस्य सह झामुमो युवा नेता सरयू मिश्रा ने मुख्य अतिथि हीरालाल मांझी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि कल्पना सोरेन झारडियों के लिए एक वरदान के रूप में मिली है । इनके नेतृत्व में मजबूत संगठन के रूप में बेरमो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी हीरालाल मांझी को बनाने का मांग किया है । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से डाॅ रतन लाल मांझी , अमित सोरेन , पंकज कुमार जायसवाल , घुनू हांसदा , रामा मांझी , संजय मूर्मू , अतुल रजवार ,मदन मोहन महतो , आजाद अंसारी , अजय किस्कू, ववीता कुमारी , दीनू नाथ पांडेय आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।