जैनामोड़ : जेबीकेएसएस अपनी संगठन को मजबूत बनाने के लिए झारखंड राज्य में 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पर आमादा है । इस चुनाव के लिए तैयारी पर संगठन जेबीकेएसएस के बेरमो विधानसभा प्रभारी सह युवा नेता उत्पल मंडल ने कहा कि झारखंड के विकास एवं आम जनता की अधिकार के लिए चुनौतीपूर्ण चुनाव लड़ाया जाएगा । पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूट जाएं । ताकि कुछ ही दिनों में सांगठनिक चर्चा के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी । झारखंडी भाषा संघर्ष समिति,जेबीकेएसएस आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेबीकेएसएस के संस्थापक और गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े जयराम महतो ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके साथियों ने 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडा था। इन 8 लोकसभा सीटों के अंदर 46 विधानसभा सीटें आती है। इसके अलावा जमशेदपुर, खूंटी और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कुछ विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस तरह से जेबीकेएसएस लगभग 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।उन्होंने बताया की अगले कुछ ही दिन के अंदर जेबीकेएसएस को सिंबल मिल जाएगा।यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ी जायेगी ।