बेरमो (बोकारो ) : गिरिङीह सासद चंद्रप्रकाश चौधरी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर बुधवार को आजसू फुसरो नगर समिति के सदस्यों के द्वारा फुसरो नगर परिषद् क्षेत्र के सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी एवं रीजनल हॉस्पिटल करगली मे मरिजो एवं डॉक्टरो ,नर्सो, सीआईएसफ गार्ड एवं हॉस्पिटल के सफाई कर्मियों के बीच फल एवं मिठाईयाँ बांटी गई। मौके पर सर्जन डॉक्टर एस के भारती,केंद्रीय सदस्य सूरज महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष विरु हरि, शिबू महतो,गोपाल महतो, रोहित चौधरी, मीडिया प्रभारी छोटू कुमार एवं आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के जन्मदिन पर बाटे गए फल ओर मिठाई
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment