जैनामोड़(बोकारो): जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने ठीठुरन भरी ठंड को देखते हुए चिन्हित किये गये गरीब , असहाय , मजबूर लोगों के बीच गर्म कपड़े,, गर्म कंबल का वितरण किया । यह कार्यक्रम प्रजापति धर्मशाला में आयोजित की गई । आयोजित कार्यक्रम के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन मोदी की निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया । साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा । कार्यक्रम के दौरान जरीडीह प्रखंड भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे । भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि यह जनहित की पार्टी है । केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनहित की योजना बना कर , जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास कर रहे हैं ।पुरे करोना काल में देश के लोगों को काफी राहत देने का काम किया है ।आने वाले समय में केन्द्र सरकार के साथ साथ झारखंड में भाजपा की सरकार तय है । इसके लिए सभी विभागों के कार्यकर्त्ता जमीनी स्तर पर जनहित काम करने का प्रयास करें । पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है । वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चन्द्र प्रजापति , पूर्व जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष जगतपतिह ,जरीडीह प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष अरबिंद ठाकुर , बिक्रम गोस्वामी , दयानंद मिश्रा ,सक्षम सिंह , बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी ,तांतरी दक्षिणी पूर्व मुखिया टीना सिंह ,स़ंतोष जयसवाल , शंकर रजक , सुनील कुमार मंडल , राजकुमार जा , संतोष कुमार नायक , मुकेश कुमार , सुभाष चंद्र प्रमाणिक ,दुर्गा महतो ,रथू लहेरी आदि उपस्थित थे ।