जैना मोड़ चौक पर फागु बेसरा का कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़(बोकारो):जैना मोड़ फोर लेन चौक पर समन्वय समिति झारखंड राज्य के सदस्य , सह केन्द्रीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव फागु बेसरा का कार्यकर्त्ताओं ने फुल-माला से भव्य स्वागत‌ किया ।यह स्वागत रांची से बोकारो जाने के क्रम में किया गया ।‌ स्वागत के मौके पर श्री बेसरा ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार सभी जातियों, समुदाय ,आरंक्षण , शिक्षा, संस्कृति, व्यवसायियों , बेरोजगार ‌‌‌के रोजगार के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है । झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार लगातार 15 वर्षो का कार्यकाल पूरा करने का काम करेंगी । स्वागत के मौके पर महेश कुमार सोरेन ‌,जे आर नायक‌ , मनोज कुमार हेम्ब्रम ,दारा सिंह मूर्मू , बिरेंद्र कुमार महतो , अशोक कुमार हेम्ब्रोम ,रवि हेम्ब्रम ,स्मुददीन अंसारी ,ज्वाला हेम्ब्रम आदि शामिल थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment