हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की छुटकारे के लिए वन विभाग नहीं दिखा रही दिलचस्पी : सरोज देवी

Nirmal Mahto
3 Min Read
  • हांथीयों की झूंड बलबल और तिलैयादामर, हरैयाखाड़, महुआटांड़ गांवों में मचा रहे तांडव
  • हांथी ने पिछले वर्ष एक महिला की ले ली थी जान
  • जिला परिषद सदस्य सरोज देवी और पंचायत समिति सदस्य तारा देवी ने शीतलहरी हाड़कंपाने वाली ठंड में भी गांव का किया दौरा
  • प्रभावित ग्रामीणों से की मुलाकात, वन विभाग से मिले 18 कंबल का किया वितरण
  • हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की छुटकारे के लिए वन विभाग नहीं दिखा रही दिलचस्पी : सरोज देवी

चंदवा (लातेहार) जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य तारा देवी सोमवार को शीतलहरी और हाड़कंपाने वाली ठंड पड़ने के बाद भी चकला पंचायत के तिलैयादार और बालुमाथ के बलबल गांव पहुंचे, हांथी से प्रभावित हुए घरों का मुआयना किया, ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने गांव से लौटकर बताया कि इन गांवों में इन दिनों जंगली हांथीयों के झूंड ने एक सप्ताह से आंतक मचाए हुए हैं, कई घरों को हांथीयों ने निशाना बनाते हुए तहस नहस कर दिया है, घरों को छतिग्रस्त कर दिए जाने से ग्रामीण खुले आसमान पर रहने को मजबूर हैं, रात होते ही जंगल से गांव में हांथी के प्रवेश किए जाने के कारण ग्रामीणों में भय फैल गया है, हांथीयों के खौफ ग्रामीणों मे साफ दिखाई पड़ रहा है।तिलैयादामर के बलकू गंझु, जगदीश गंझु, गनेश गंझु, दशंई गंझु, मनोज गंझु, नरेश गंझु, प्रशाद गंझु, जागा गंझु, कीनू गंझु, रमेश गंझु, दिलीप गंझु समेत कई लोगों का मकान, अनाज बर्बाद कर दिया है, पिछले वर्ष भी हाथीयों ने एक महिला की जान ले चुके हैं।वन विभाग हांथीयों के झुंड को भगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, विभाग चाहती तो हांथीयों को खदेड़कर ग्रामीणों को हांथीयों के आतंक से निजात दिला सकते थे,वन विभाग से मिले 18 कंबल को जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, वनकर्मी बीरेंद्र कुमार, सतीश पांडेय ने तिलैयादामर गांव में प्रभावित परिवारों के बीच वितरण किया,चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य और चकला पंचायत समिति सदस्य ने इलाके से हांथीयों की झूंड को भगाने, छतिग्रस्त हुए मकानों के बदले नया आवास देने तथा छतिपूर्ति की मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है।दौरा में लछमन कुशवाहा, अजय यादव, दशरथ ठाकुर, अमीत कुमार, गोबिंद गंझु, सुरेश गंझू, चेतलाल गंझु, सोमरी देवी, सबीता देवी, बदरी गंझू, तेतरी देवी, सुकरी देवी,जानकी देवी, सुनीता देवी आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment