‘बिग बॉस 16’ में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बर्थडे सरप्राइज मिला है। बता दें कल के एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल शो को होस्ट करते नजर आए।पहले से ही कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के जन्मदिन की तैयारियां कर रखी थी। सब से सलमान खान के गानों पर जमकर डांस किया और सलमान खान को सरप्राइज दिया।एक दिन के नए होस्ट मनीष पॉल ने पुराने होस्ट सलमान के साथ जमकर मस्ती की। फिर मनीष ने घरवालों के साथ भी मस्ती की। सलमान के जन्मदिन के पहले ही कंस्टेंटे्स ने सलमान के लिए इतना कुछ प्लान किया ये सब देखकर सलमान भावुक हो गए। ‘बिग बॉस 16’ के मौजूदा कंस्टेंटे्स सलमान खान के गानों पर डांस करके उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नजर आए। सरप्राइज डांस में साजिद खान एससी स्टेन के साथ दोस्ती-यारी गाने पर डांस करते नजर आते हैं। फिर प्रियंका चहर चौधरी और अंकिता गुप्ता की जोड़ी ‘चल प्यार करेगी…’ गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आते हैं। शिव ठाकरे और निम्रत कौर भी बेस्ट डांस करते नजर आते है। आखिरी में टीना और सुंबुल भी थिरकते नजर आते हैं। इस सारी परफॉर्मेंस को देखकर सलमान खान इमोशनल हो जाते हैं।बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस साल 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार की इंडस्ट्री में खास पहचान है।
सलमान खान को मिला बर्थडे सरप्राइस, देखकर इमोशनल हुए: चुलबुल पांडे

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment