जैनामोड पेयजलापूर्ति का कार्यकलाप से आम जनता त्रस्त , सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

जैनामोड़: ग्रामीण पेयजलापूर्ति केज 02 द्वारा इस भीषण गर्मी मे नियमित रूप से पेयजलापूर्ति  कई दिनों तक बाधित रहने के कारण पेयजल उपभोक्ताओ का सब्र टूट गया एवं जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह के अगुवाई मे पानी टंकी के समीप पहुँचकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया । श्री सिंह ने कहा कि आज तो संवेदक एव पेयजलापूर्ति विभाग को चेतावनी के रूप मे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए आगाह करते हैं कि अविलम्ब दो दिनो के अन्दर  आठ पंचायतो मे पेयजलापूर्ति शुरू नही किया गया तो पानी टंकी के समीप जोरदार ताला बन्दी कर अनिश्चित कालीन धरना पर पूरे क्षेत्र की महिला पुरुष जनता बैठने के लिए बाध्य होगें । किसी भी अनहोनी घटना के लिये सेंवेदक एवं पेयजल विभाग जिम्मेवार होगा ।  श्री सिंह ने फेज 01 एवं फेज 02 दोनों को  तथा  दोनो मोटर ठीक कर प्रति दिन पानी की सप्लाई नियमित रूप से करने की मांग की । पाइप लाइन से वंचित कई गलियो मे पाईपलाईन को दूरूस्थ कर वहां भी पानी शुरू किया जाय   , जल कर की राशि वसूली का सुगम  व्यवस्था जलसहिया के माध्यम से पेयजलापूर्ति संचालन समिति एवं  संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया संचालन समिति भीएलडीसी द्वारा समन्वय सथापित कर सुनिश्चित किया जाय । यदि इन मांगो की अविलम्ब प्राथमिकता के साथ सुधार नही किया गया तो जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । विरोध प्रदर्शन के अवसर पर मुख्य रूप से  कमल किशोर सिंह, पुनित कर्मकार ‘ पूर्ब मुखिया मंतोष सोरेन , नन्दकिशोर किस्कू, बालेश्वर मांझी, नवीन गर्ग ‘ देवेन्द्र प्रसाद , अशोक यादव , रामू वर्णवाल , महेन्द्र प्रसाद , निलू कुमार , निर्मल कुमार , संजय कुमार , रंजीत महतो, माथुर सिंहं ,  हाकिम सिंह , आदि उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment