तोपचांची में झारोटेफ प्रखंड कमेटी का चुनाव सम्पन्न ।

RAJU GORAI
1 Min Read

 

तोपचांची: झारोटेफ़ प्रखंड इकाई का चुनाव सह कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम मंगलवार को मध्य विद्यालय तोपचांची बालक के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड इकाई चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह , प्रखंड सचिव सुधीर मेहरा, कोषाध्यक्ष आनंद प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रीतिलता दास एवं भागीरथ महतो , संयुक्त सचिव रंजीत झा एवं नेसार अंसारी निर्वाचित हुए. राज्य प्रतिनिधि के रुप में पंकज कुमार, सुल्तान अंसारी, बिभाव पॉल निर्वाचित हुए. तोपचांची प्रखंड के 28 पंचायतों के एक-एक पंचायत प्रतिनिधियों को भी मनोनीत किया गया. झारोटेफ के प्रांतीय महासचिव उज्जवल तिवारी ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार संगठन की मांग पर सरकार कर्मियों को पुरानी पेंशन, चाइल्ड केयर लीव एवं स्वास्थ्य बीमा लागू की है. उम्मीद की जाती है कि सरकार शिक्षकों का एमएसपी एवं राज्य कर्मियों का सेवानिवृत्त उम्र 62 साल की मांग पर ध्यान देगी. मौके पर कनक कांति मेहता , कोसलेंद्र तिवारी,ब्रज किशोर चौबे, मो जमाल,प्रकाश मिश्रा,पंकज कुमार,रंजीत साहू,सोनू सिंह,रंजीता,ममता कुमारी ,सुनीता तिग्गा,कुंदन सिंह चौधरी,ओम प्रकाश पांडेय, मो अतावुल,सुरेश कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED:
Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment