जैनामोड़ जरीडीह प्रखंड अंचल मुख्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो एवं अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया । अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण और शुद्धता पूर्ण वायु के लिए वृक्षों का महत्व पूर्ण योगदान रहता है । इससे नष्ट-भ्रष्ट किया जाना अपराध है । अपने जीवन में सभी लोगों को पांच -पांच वृक्ष लगाना चाहिए । जिसमें सभी प्रखंडकर्मी , अंचलकर्मी ,प्रखंड स्तरीय अन्य विभाग के कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया । वहीं बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था में भी विश्व पर्यावरण दिवस समारोह मनाया गया । इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने भी बरक्स की सुरक्षा करने का संकल्प लिया ।