- ठनका गिरने से 23 वर्षीय आशा कुमारी की दर्दनाक मौत
- परिजनों ने सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की
जैनामोड़ । जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंटरी पंचायत के टोला कुसूलमुंडू में 23 वर्षीय आशा कुमारी की दर्दनाक मौत आसमानी बिजली (ठनका) गिरने से हो गई । बताया जाता है कि मनीलाल सोरेन की 23 वर्षीय आशा कुमारी अपने घर में थी । 30 मई के शाम को तेज रफ्तार आंधी, पानी के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने लगी । इसी के साथ ही जोरदार ठनका पिंड गिर गया । इस पिंड के गिरने से आशा कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना की जानकारी खुंटरी पंचायत की मुखिया लीलावती देवी को मिली । घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया जरीडीह थाना को सूचना दी । आशा कुमारी को तत्काल रेफरल अस्पताल जैनामोड़ पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत्यु होने की बात से अवगत कराया । सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन शव को कब्जे में लेकर 31 मई को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया । मृतका को शव को दफन कर दिया गया । खुंटरी पंचायत की मुखिया ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतका के परिजन को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र ही पुरी क्या दी जाएगी ।