नावाडीह:आजसू पार्टी के केन्द्रिय अध्यक्ष माननीय श्री सुदेश कुमार महतो ,गिरीडीह एनडीय प्रत्याशी माननीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी एंव आजसू पार्टी पर आस्था रखते हुए झारखण्ड मुक्ती मोर्चा को छोड़कर सहरिया पंचायत के मुखिया सह सक्रिय झामुमो नेता बालेश्वर महतो उर्फ चौमिन मुखीया आजसू पार्टी मे शामिल हुए केन्द्रिय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो एंव श्री उमाकांत रजक जी ने माला पहनाकर पार्टी मे शामिल किये साथ ही संगठन मजबुती करने की जिम्मेवारी दी मोके पर केन्द्रिय सचिव नवीन महतो केन्द्रिय सचिव सह मुखिया संघ बोकारो जिला अध्यक्ष जयलाल महतो केन्द्रिय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो मुख्य रूप से उपिस्थित थे।
चौमीन मुखिया झामुमो को छोड़कर के आजसू पार्टी में शामिल।

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment