- आजसू पार्टी का संघन चुनावी जनसभा का आयोजन
- क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा –सुनीता चौधरी
जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड आजसू भाजपा समर्थित पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में सघन जनंसपर्क अभियान चलाया गया । इस अभियान का नेतृत्व रायगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने करते हुए आराजू , भसकी , चिलगडडा , गांगजोरी , बलराम पुर , गायछंदा के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया । श्री चौधरी विधायक ने कहा कि अच्छे कार्य को देखते हुए और केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिए निवर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को पुनः भारी मतदान देकर जीताने का काम करें । क्षेत्र का चहुंमुखी विकास विकास होगा । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी , पूर्व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल , केन्द्रीय महासचिव काशीनाथ सिंह , बोकारो जिला आजसू अध्यक्ष सचिन महतो ,शमशाद जाहिद , नरेंद्र कुमार महतो , जरीडीह प्रखंड आजसू अध्यक्ष अरुण कुमार महतो , सुनील कुमार मंडल ,जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ,अमर लाल महतो , केन्द्रीय सचिव डॉ बी एन महतो ,संजय कुमार दास , खुदेश्वरी देवी , उषा देवी , बिनोद कुमार महतो आदि उपस्थित थे ।
анализ сайта москва [url=https://prodvizhenie-sajtov15.ru/]https://prodvizhenie-sajtov15.ru/[/url] .