जैनामोड़: 25 मई को गिरिडीह लोकसभा चुनाव का माहौल गर्म है । सरकारी स्तर से मतदान जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है । सभी चौक-चौराहों पर पहले मतदान फिर जलपान करने का बुलंद नारा लगाया जा रहा है । इससे संबंधित बैनर-पोस्टर लगाया जा रहा है । यह काम बोकारो जिला मुख्यालय पीआरडी के माध्यम से हो रहा है । उपायुक्त बोकारो के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन नहीं किया जा रहा है । मतदान से संबंधित बैनर-पोस्टर का घोर अभाव बहादुरपुर सड़क, कसमार मंदिर चौक पर एक भी बैनर-पोस्टर को नहीं लगाया गया है । यह भारी चूक के कारण मतदान का नारा भी प्रभावित हो रहा है । जबकि इस चौक पर प्रत्येक व्यक्ति के नजर के सामने दिखाई देते रहना चाहिए । इस अभियान का महज अब मात्र तीन दिन शेष रह गया है । इस संबंध में जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज को दूरभाष पर जानकारी दी गई । सूचना के बाद श्री रितुराज ने कहा कि यह जिम्मेदारी बोकारो जन सूचना अधिकारी पीआरडी विभाग की होने के कारण कुछ बता नहीं सकते है । इसकी सूचना शीध्र ही देने की बात कहा । विभाग को शीघ्र ही इस कार्यक्रम पर पहल करने की आवश्यकता है ।