जरीडीह प्रखंड बीएलओ के साथ अंचलाधिकारी की बैठक संपन्न शांति पूर्ण

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

जरीडीह प्रखंड बीएलओ के साथ अंचलाधिकारी की बैठक संपन्न

शांति पूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता होगी -अंचलाधिकारी

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड सभागार में सभी बीएलओ के साथ , आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के साथ , अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज ने करते हुए कहा कि 25 मई को गिरिडीह लोकसभा का चुनाव कराया जाना है । इस चुनाव से पूर्व ही सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायेगी । प्रत्येक बुथ पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं के साथ- साथ सहयोगी स्वयं सेवक भी काम करेंगे । बुथ पर पानी और शरवत की व्यवस्था रहेगी । पीठासीन पदाधिकारी , प्रशासन के  सहयोगी और बुथ पर उपस्थित लोगों के लिए माता‌ समिति के सदस्य अच्छा एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने का काम करेंगे । इस आनंद को प्राप्त करने के लिए भोजन का निर्धारित भुगतान करना पड़ेगा । क्षेत्र के बीएलओ ड्यूटी कर्मी मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के लिए महाजनसंपर्क कर प्रेरित करेंगी । इस नारा के साथ पहले मतदान फिर जलपान , करने के संदेश के साथ ही मतदाताओं को घर-घर जाकर बुथ केन्द्र तक लाने का प्रयास करेंगे । वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगी । अच्छा प्रयास करने वाली सेविकाओं, सहायिकाओं , को चुनाव के बाद सम्मानित किया जाएगा । शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी । बैठक के अवसर पर मतदान से संबंधित सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment