नावाडीह प्रखण्ड पंचायत आहारडीह ग्राम गोबरगढा में एनडीय प्रत्याशी श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी के पक्ष मे अधिक से अधिक मत दिलाने को लेकर जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क अभियान मे मुख्य रूप से डुमरी विधान सभा प्रभारी श्री मति यशोदा देवी केनिद्रय सचिव संतोष महतो केन्द्रिय सचिव नवीन महतो केन्द्रिय सचिव जयलाल महतो,केन्द्रिय सचिव प्रो अलाउदीन अन्सारी केन्द्रिय सदस्य सुरेश महतो केन्द्रिय सदस्य बबन यादव अर्जून महतो राकेश रोशन सोनू चौधरी दिपक महतो जागरनाथ महतो भेखलाल कान्दू सावन मुख्य रूप से उपिस्थित थे।
एनडीय प्रत्याशी श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी के पक्ष मे अधिक से अधिक मत दिलाने को लेकर जनसंपर्क किया गया।

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment