लोकसभा चुनाव: हजारीबाग की ‘सांसदी’ के लिए दो दोस्त बने दुश्मन, जेपी पटेल के आने से रोचक हुआ मुकाबला

RAVINDRA KUMAR RANA
2 Min Read
  • हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो विधायकों के बीच मुकाबाला
  • बीजेपी ने हजीराबाग से मैदान में उतारे विधायक मनीष जायसवाल
  • हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी को परंपरागत वोटरों का भरोसा
  • हजारीबाग में कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर आने वाले जेपी पटेल को दिया टिकट
  • मनीष जायसवाल और जयप्रकाश भाई पटेल दोनों विधायक है
  • हज़ारीबाग लोक सभा क्षेत्र से दो दिग्गज प्रत्याशी आमने सामने, सस्पेंस मे मतदाता।

हजारीबाग ( झारखंड):हजारीबाग लोक सभा 14 के राष्ट्रीय पार्टी के दो दिग्गज प्रत्याशी मैदान मे अपना अपना जीत की ओर दावा ठोक करते हुए नजर आ रहे है वही निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता भी ग्रामीण क्षेत्रो मे अपना पकड बनाए हुए है और  अभिषेक समाजिक कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना जीत का दावा ठोक रहे है और शषी भूषण केशरी निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी विधान सभा क्षेत्र मे जन संपर्क अभियान चला रहे है लेकिन हजारीबाग जनता बडी कंफ्यूजन उलझन मे क्योकि भारतीय जनता पार्टी के दो विधायक मनीष जयसवाल और जे पी पटेल है मनीष जयसवाल भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लोक सभा का लड रहे है वही दुसरा जे पी पटेल कांग्रेस ( इंडिया) गठबन्धन से चुनाव लड रहे है लेकिन जनता के बीच मे चर्चा है कि जे पी पटेल भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा और विधायिकी से नही दिया है ? चर्चा का विषय बना हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी अभी तक जे पी पटेल पर करवाई नही किया है ? आखिरकार कौन सा खेल जनता से खेला जा रहा है ? हजारीबाग जनता कैसे माने कि कांग्रेस का उम्मीदवार है या अप्रत्याशित रूप से भारतीय जनता पार्टी का है ? चुनाव का महा पर्व का समय मतदान का तिथि 20/5/24 मे अब मात्र चार दिन शेष रह गये है ,, हजारीबाग जनता उलझन मे किसे अपना बहुमूल्य मतदान दे और किसे नही।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment