झामुमो जरीडीह प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
गिरिडीह लोकसभा से इंडिया गठबंधन की जीत तय–हीरालाल मांझी
जैनामोड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा सर्मथित पार्टी के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को गिरिडीह लोकसभा से जीत दिलाने के लिए क्षेत्र का मतदाता तैयार है । इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है । उक्त बातें हीरालाल मांझी ने जैनामोड़ में इंडिया गठबंधन कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा । उद्घाटन मंत्रोच्चार के साथ ही फीता काटकर किया गया । उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ,जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी , किष्टो भगत , बैजनाथ महतो ,अभिविलास भगत ,रामा मांझी ,अयूब अंसारी , अकबर अंसारी , सरजू मिश्रा ,सोमर मुंडा , अशोक मूर्मू ,विष्णु कुमार , रतन लाल मांझी , अमित कुमार सोरेन , सोहन मूर्मू ,ववीता कुमारी , जगदीश मरांडी ,अजय किस्कू , शंकर लाल सोरेन , सोनू सोरेन , सुकेश कुमार जायसवाल , अकबर अंसारी , सफी अयूब आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।