10 वीं  सी बी ऐसी बोर्ड के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को अंबिका पब्लिक स्कूल ने दी बधाई

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

10 वीं  सी बी ऐसी बोर्ड के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को अंबिका पब्लिक स्कूल ने दी बधाई

जैनामोड़। 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित होने के साथ ही अंबिका पब्लिक स्कूल खुशी और गर्व से भर गया  ।इस विधालय  के छात्र-छात्राओं ने 100% परीक्षा परिणाम लाने में अब्बल रहा । छात्रों ने इस वर्ष आयोजित दसवीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम प्राप्त किया।  टॉपर्स की सूची के अनुसार, सुशील गुप्ता ने 90% प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने, राज कुमार 88%, आकाशी बरनवाल 83.8%, स्वीटी कुमारी और प्राची सोनी ने 80% तनिषा सिंह 79% लक्ष्मी मेहता ने 78 % अंक प्राप्त किया । अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों और शिक्षकों को भी विधालय निदेशक  दिनेश कुमार सिंह , प्राचार्य  विजय सौरभ ने बधाई दी ।  जिन्होंने वास्तव में संस्थान को और अधिक ऊंचाई तक पहुंचाने में सहयोग दिया ।

Share this Article
Leave a comment