सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कथारा जारंगडीह के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा:बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने को लेकर सोमवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कथारा जारंगडीह के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे। सीसीएल टीम के अधिकारियों ने सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब, सामुदायिक विकास भवन बोडिया यादव टोला, उत्क्रमित मिडिल स्कूल बोडिया, कृष्ण चेतना क्लब कथारा, कथारा हाई स्कूल कथारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारंगडीह, आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि बोकारो जिला उपायुक्त के द्वारा कंपनी के अधीनस्थ क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा रेम्प, बिजली, चार्जिंग पॉइंट, महिला पुरुष के लिए शौचालय एवं पेयजल , फर्नीचर, शेड, प्रवेश निकास, साईनेज, प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था करने के अतिरिक्त पीने का पानी, दो घड़ा, शेड, डिस्पोजल ग्लास, ग्लूकोज पाउडर, नींबू, पंखा, ऑडोमोस, पानी टैंकर, जनरेटर, बाल्टी मग, अस्थायी शौचालय, बांस बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जानी है।

Share this Article
Leave a comment