सैम्फोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी ने चलाया चुनाव जागरूकता  कार्यक्रम

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

  • सैम्फोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी ने चलाया चुनाव जागरूकता  कार्यक्रम
  • अच्छा सांसद -विधायक देश की दिशा -दशा को बदल सकते है – डॉ अर्फीन

जैनामोड़।  मतदान देश में मानव अधिकार के तहत एक मजबूत स्तंभ माना जाता है । इस अधिकार के अंतर्गत देश के आम ग्रामीण अपने विवेक का पालन करते हुए एक अच्छा कर्तव्यनिष्ठ सांसद – विधायक का निर्भीक होकर गुप्त मतदान कर चुनाव करते हैं ।यह देश का संविधान का एक महत्वपूर्ण कड़ी है । इस कड़ी के साथ छेड़छाड़ करना संविधान का बर्बादी एवं खतरा है । एसी परिस्थितियों में देश की संविधान की सुरक्षा शत-प्रतिशत मतदान की प्रक्रिया के बाद ही संभव है । उक्त बातें ए जी काॅलेज अॉफ नर्सिंग और सैंफोर्ड इंटरनेशनल एकादमी तेतरिया डीह में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निदेशक डॉ अर्फीन ने कहा कि मतदान हमारे और एक-दूसरे के प्रति  प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है । इस अभियान की सफलता में एकाडमिक निदेशक अरुण कुमार ,  शिक्षिका स्मृति प्रसाद, रश्मी सिंह , मो० मुस्तकीम अंसारी ,आदि ने सहयोग किया । इसके साथ ही 18 वर्ष के एवं अधिक उम्र वाले छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में घुम-घुम कर सभी मतदाताओं से समय पर मतदान करने की अपील करते हुए नारा दिया कि पहले मतदान फिर जलपान करने का संकल्प लेना चाहिए ।

Share this Article
Leave a comment