जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तेतरिया डीह कांग्रेस का कार्यालय में महा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से मथुरा प्रसाद महतो को और धनबाद लोकसभा क्षेत्र से अनुपमा सिंह को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से किया गया । आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता जिला अल्प संख्यक कल्याण के जिला उपाध्यक्ष अकबर अंसारी एवं संचालन जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह जरीडीह कांग्रेस उपाध्यक्ष अयूव अंसारी ने करते हुए कहा कि भाजपा की पदाधिकारी भ्रष्टाचार के कारनामे से लिप्त है। इनके पास विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है । आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार मास्टर शमीम अंसारी , वाहिद अंसारी , संतोष कुमार महतो , अल्प संख्यक कल्याण उपाध्यक्ष अकबर अंसारी , अयूव अंसारी , भोला ठाकुर , महावीर ठाकुर ,छोटू राम महतो , कालीचरण मांझी , महेंद्र कुमार ठाकुर , मुख्तार अंसारी , हाजी अलीम अंसारी , इजहार अंसारी , सुजीत दिगार , हिरा लाल हजाम, इकबाल अंसारी , एनूएल सौदागर , श्रीपद साहू , मुरली धर साव , बिनोद कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे ।
महागठबंधन प्रत्याशी को जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ।

Leave a comment
Leave a comment