- भाजपा कार्य समिति की बैठक जैनामोड़ में आयोजित
- 14 मई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी पर चर्चा
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी – बाटुल
जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर , संचालन जरीडीह प्रखंड भाजपा महामंत्री सुनील कुमार मंडल ने किया । मुख्य रूप से बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव कार्यक्रम में शामिल थे । श्री अध्यक्ष ने कहा कि 14 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी आजसू पार्टी सर्मथित के पक्ष में समर्थन देने की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का कार्यक्रम आयोजित है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा । पूर्व बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि भाजपा एवं आजसू सर्मथित प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने के लिए गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड स्थित अरोड़ा मैदान में भव्य जनसभा रखा गया है । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी ।जनसभा में भाजपा के राज्य एवं केन्द्र सरकार के मंत्री , सांसद , राज्य सभा सदस्य , विधायक , मंत्री दर्जनों की संख्या में उपस्थित होंगे । कार्यकर्ता भारी से भारी संख्या में जरीडीह प्रखंड से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसकी तैयारी बैठक आयोजित किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेत्री एंजिला सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष चन्द्र प्रजापति , झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री अर्जुन सिंह, जगतपति सिंह , झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के शंकर रजक , केदार महतो ,टीका प्रसाद , श्यामल मंडल , पूर्व जरीडीह प्रखंड उप प्रमुख सुनील कुमार महतो , सुमीत कुमार जायसवाल, भोला ठाकुर, नीलकंठ मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।