बांधडीह उच्च विधालय में छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित ‌प्रतियोगिता ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़। बांधडीह उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं  के बीच मतदाता जागरूकता को शत-प्रतिशत कराने के लिए  विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रंगोली बनाओ, पोस्टर लिखो, स्लोगन, मेहंदी प्रतियोगिता हुई आयोजित । अपने अपने विधालय के छात्र-छात्राओं को शामिल कराया ।विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , अंचल अधिकारी रितुराज एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वर्मा  के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि 25 मई 2024 को जरीडीह प्रखंड में मतदान निर्धारित है एवं मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रही है । इस कार्यक्रम में सभी बूथों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप(BAG) , बूथ स्तर पर सभी बीएलओ, सेविका, सहायिका, स्कूली शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है । ताकि शांति पूर्ण तरीके से मतदाताओं के द्बारा शत-प्रतिशत मतदान कराया जा सके ।

Share this Article
Leave a comment