गिरिडीह लोकसभा के निवर्तमान सांसद सी पी चौधरी का जनसभा आयोजित ।

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
3 Min Read

 

जैनामोड़। गिरिडीह लोक सभा के निवर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बोकारो के निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा । नामांकन पत्र भरने के बाद नया मोड़ होते हुए जैनामोड़ स्थित बांधडीह के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष तक मैं सांसद रहकर लोकसभा में विकास का काम किया है । विकास हीं मेरी प्राथमिकता रही है । केन्द्र में भाई नरेन्द्र मोदी की सरकार को बनायें रखने के लिए भाजपा समर्थक एवं आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने का काम करें । बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनाना है । भ्रष्टाचारी को जेल में बंद किया। देश को एक बेहतर स्थान में शामिल किया है । बाघमारा विधायक सह धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढ़ुललू महतो ने लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की । वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ,बोकारो विधायक बिरंची नारायण , बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल  आदि ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । सी पी चौधरी के नामांकन   जनसभा में भाजपा नेत्री एंजिला सिंह ने आराजू गृह क्षेत्र एवं प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई । मंच का संचालन जरीडीह प्रखंड  भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर , किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने किया । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से विधायक निर्भय शहावादी , ढ़ुललू महतो , पूर्व विधायक उमाकांत रजक , गोमिंया विधायक लम्बोदर महतो , जदयू के प्रदेश महासचिव दीपक नारायण , अर्जुन सिंह , मनोज कुमार ठाकुर , संचालन , नजरूल हाशमी , शंकर रजक  , सचिन महतो,नरेंद्र कुमार महतो , नवकुमार महतो , जगदीश प्रसाद महतो , लक्ष्मण नायक , काशीनाथ सिंह , सम्रट चौधरी , बाबूलाल मरांडी , सुदेश कुमार महतो , बिरंगी नारायण , मनीष जयसवाल ( हजारीबाग विधायक) ,  जयदेव राय ,भरत यादव , सुनील सिंह ,राम चंद्र सहिश आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment