जैनामोड़। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पुरे दमखम से चुनाव मैदान में जनता की भावनाओं को जीतने में जुटी हुई है । बेरमो क्षेत्र की जान-पहचान और जाने माने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह है । डॉ उषा का पहचान एक समाजसेवी और उधोग पति के रूप में भी जाना जाता है । इनके साथ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी और शिक्षा विद पूर्व शिक्षक राम किंकर पांडेय। श्री पांडेय पूर्व में बेरमो विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड के बाबूलाल मरांडी के पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं । इनके अच्छी छवि का प्रभाव डाॅ उषा सिंह के लिए बरदान भी साबित हो सकता है । डाॅ उषा की अच्छी व्यवहार ग्रामीण की पहचान बनी हुई है । पूर्व बेरमो विधानसभा प्रत्याशी राम किंकर पांडेय ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव में डाॅ की जीत भारी मतों से होगी ।